छत्तीसगढ़
अर्धनग्न लाश मिलने से रायपुर में दहशत, पुलिस जांच में जुटी

रायपुर । रायपुर के नवापारा में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक व्यक्ति की दुकान के सामने लोहे की रेलिंग पर अर्धनग्न लाश लटकी मिली है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और परिजनों को सौंप दिया है।
शनिवार को ग्रामीणों ने शव देखा और पुलिस को सूचना दी। गोबरा नवापारा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई की और शव को नवापारा सीएचसी भेजा। मृतक की पहचान प्रमोद सिंह के रूप में हुई है, जो भिलाई का रहने वाला था और ट्रक ड्राइवर था।
पुलिस अब परिजनों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में पारिवारिक विवाद में आत्महत्या करने की बात सामने आई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही सच्चाई सामने आएगी।