अवैध अंग्रेजी शराब बिक्री में कार्रवाई, 9 लीटर शराब बरामद

बस्तर | पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब की बिक्री के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा के निर्देश पर थाना परपा क्षेत्र में यह कार्यवाही की गई, जिसमें 9 लीटर 920 एम.एल. अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। इस शराब की अनुमानित कीमत 9,160 रुपये है।
पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई की। सूचना के मुताबिक, एक व्यक्ति गीदम नाका कोल्ड स्टोरेज के पास पिट्ठू बैग में शराब को बिक्री के लिए परिवहन करने की तैयारी कर रहा था। पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा, अति. पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग, और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दिलबाग सिंह की अगुवाई में एक टीम गठित की गई।
टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी राजू उर्फ राजकुमार सेठिया को पकड़ा। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसके पास अवैध शराब है। उसके कब्जे से 10 नग प्रेसिडेंट 5000 सुपर स्ट्रांग बियर (650 एम.एल.) और 180 एम.एल. गोल्डन गोवा व्हिस्की (3420 एम.एल.) बरामद की गई। कुल मिलाकर 9 लीटर 920 एम.एल. शराब को मौके पर जब्त किया गया।
आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
इस कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अधिकारियों में निरीक्षक दिलबाग सिंह, प्रआर. जोगीलाल बुड़ेक, विरेन्द्र यादव, और अन्य शामिल थे। बस्तर पुलिस की यह कार्रवाई अवैध शराब कारोबार को रोकने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।