आदिवासी युवती के साथ मुंबई में हुई दर्दनाक घटना, रेप कर प्राइवेट पार्ट में केमिकल डालकर जलाया

कोंडागांव । छत्तीसगढ़ के कोंडागांव की एक 22 वर्षीय आदिवासी युवती को फिरोज नाम के शख्स ने किडनैप कर मुंबई ले जाकर डेढ़ साल तक रेप किया। आरोपी ने युवती के प्राइवेट पार्ट में केमिकल डालकर जला दिया, जिससे उसका गर्भाशय खराब हो गया।
युवती ने बताया कि आरोपी ने उसकी गर्दन पर धारदार कांच का टुकड़ा रखकर धमकाया और मुंबई की धारावी बस्ती में एक कमरे में बंधक बनाकर रखा। वहां उसके हाथ-पांव बंधे हुए थे और कमरे में रोशनी तक नहीं आती थी।
युवती ने आगे बताया कि आरोपी ने उसका मोबाइल छीन लिया और परिजनों को मैसेज कर दिया कि वह सही सलामत है। वह घर वालों से दूर रहकर जिंदा रहने के लिए चुपचाप जुल्म सहती रही।
एक दिन आरोपी काम पर जाने के लिए मोबाइल भूल गया, जिससे युवती ने मौका पाकर एक नंबर निकाला और फैक्ट्री मालिक को कॉल कर अपनी आपबीती बताई। मालिक ने उसकी मदद की और युवती मुंबई के सीएसटी रेलवे स्टेशन तक पहुंची, जहां से उसने ट्रेन पकड़कर कोंडागांव पहुंचा।
पीड़िता ने कोंडागांव पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई और अब जिला अस्पताल में इलाज करा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी को पकड़ने के लिए टीम मुंबई गई है।
युवती के परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी को 2022-23 में अननोन नंबर से कॉल आया था। इसके बाद से ही उनकी बेटी को आरोपी फिरोज परेशान कर रहा था।
पुलिस ने बताया कि आरोपी फिरोज को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए पुलिस हर संभव कोशिश कर रही है।