कैदियों का शातिराना खेल: पुलिस जवानों की आंखों में मिर्च पाउडर डाल, दो कैदी हुए फरार

दंतेवाड़ा | दंतेवाड़ा जिले में एक बड़ी घटना घटी, जहां दो कैदी, समीर खान और अनस खान, पुलिस वाहन से फरार हो गए। ये दोनों जगदलपुर की जेल में बंद थे और सोमवार को दंतेवाड़ा कोर्ट में पेशी के लिए ले जाए जा रहे थे। रात में वापसी के दौरान, परपा थाना के पास, इन्होंने पुलिस जवानों की आंखों में मिर्च पाउडर डाला और गाड़ी का दरवाजा खोलकर फरार हो गए।

पुलिस ने जिले में नाकेबंदी कर दी और समीर खान को बोधघाट थाना प्रभारी लीलाधर राठौर ने पकड़ लिया, लेकिन अनस खान अभी भी फरार है। पुलिस ने आस-पास के थानों में भी सूचना दे दी है। ये दोनों कैदी बस्तर जिले की पुलिस ने बाइक चोरी के जुर्म में गिरफ्तार किए थे और लगभग डेढ़ से दो महीने पहले जगदलपुर की जेल में बंद थे।
यह घटना दंतेवाड़ा कोर्ट से जगदलपुर की जेल लौटते समय हुई, जब परपा थाना के पास गाड़ी की रफ्तार धीमी हुई। इसका फायदा उठाकर कैदियों ने मिर्च पाउडर से जवानों को अंधा किया और फरार हो गए।