रायपुर
खेल महाकुंभ: सूर्यकुमार यादव के साथ छत्तीसगढ़ में होगा खेलों का महासंगम

रायपुर | रायपुर में 16 से 20 अक्टूबर के बीच होने वाले वन विभाग के खेलकुंभ की तैयारी जोरशोर से चल रही है। इस 27वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता में देशभर से लगभग 3000 खिलाड़ी और अतिथि भाग लेंगे। उद्घाटन समारोह में भारत के टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव के आने की पुष्टि हो चुकी है, साथ ही ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मनु भाकर भी यहां आने के लिए तैयार हैं।
प्रतियोगिता में 23 विभिन्न खेलों का आयोजन होगा, जिसमें इंडोर और आउटडोर दोनों तरह के खेल शामिल हैं। खेल मैदानों का चयन पूरा कर लिया गया है, और शुक्रवार को वनबल प्रमुख श्रीनिवास राव ने मैदानों का निरीक्षण किया, साथ ही कोटा स्टेडियम की तैयारियों का भी जायजा लिया, जहां उद्घाटन और समापन समारोह आयोजित किया जाएगा।