Uncategorized

हिंदू राष्ट्र और राम राज्य की स्थापना हो इस उद्देश्य को लेकर बजरंगी भाइयों ने रक्तदान किया

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने लोकतंत्र के महापर्व में निरंतर तीसरी बार हिंदुत्व की सरकार बनने पर खुशी जाहिर की

दुर्ग .. सेवा सुरक्षा संस्कार के उद्देश्य को लेकर हिंदू समाज के जनकल्याण के लिए हिंदुओं का इतिहास ही रहा है मातृभूमि के लिए रक्त दान करने का कभी भी हिंदुओं ने इससे पीछे नही हटे हिंदू समाज को जगाने के लिए विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल समाज के बीच में हमेशा ऐसा कार्य करते रहती है यह पूरे कार्यक्रम का आयोजन विभाग सह संयोजक रामलोचन (राकेश)तिवारी एवं जिला सह संयोजक पिंटू जाल एवं खेमलाल सेन नेतृत्व में हुआ मुख्य रूप से इस कार्यक्रम में प्रांत अध्यक्ष प्रांत अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद संतोष गोलछा , प्रांत संपर्क प्रमुख, राहुल गुलाटी , विशेष रूप से जिला कार्यकारी अध्यक्ष पारस जंधेल , जिला उपाध्यक्ष ठाकुर निहाल , भिलाई नगर अध्यक्ष राजीव चौबे , जिला दुर्गा वाहिनी संयोजिका दामिनी साहू , दुर्ग नगर सह संयोजक बलदाऊ साहू,भिलाई महानगर सह संयोजक रवि नाग ग्रामीण सहसंयोजक मिलाप निषाद,खिलावन पार्धी, टिकेश कुमार ,रेखा राम ,राहुल चंद्रदीप,मंत्निनयन ,अश्वनी यादव ,भूपत साहू ,अक्षत चंदेल ,परमेश्वर ,प्रकाश ,लक्षमण अभिषेक, राजू, प्रक्च, जगत,सुनील,पवन सोनवानी, गौरव जैन, खेमेन्द्र सिन्हा,हरीश राजपूत, यशवंत ढीमर, नारद निषाद ,पिंटूराम ,यशवंत साहू ,नारायण साहू ,विक्रम यादव, यशवंत कुंभकार,लकी राव, पारस जांघेल, खिलावन, अरुण कुमार ,जीतू गुप्ता ,ओमप्रकाश,मिलाप निषाद ,पुष्पेंद्र कुमार ,कृष्णा साहू शुभम , निलेश निषाद, भीषण कुमार, राहुल निषाद, कोमल ,उमेश, जितेश, अमित , मोहित टंडन ,बॉबी ,जितेंद्र चक्रधारी ,उमेश निषाद ,राज यादव, इंद्रजीत, अमित, चिंटू शर्मा, प्रभाकर झा, सनी नाग, दमन, मुकेश कुमार ,भोलाराम, सूरज साहू ,किशन साहू विशेष सहयोग आशीर्वाद ब्लड बैंक का रहा जिनकी व्यवस्था भी सराहनी थी विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल उन्हें धन्यवाद करता है आज ब्लड डोनेट करने के समय बजरंगी भाइयों के द्वारा 61 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया बजरंगी भाइयों का उत्साह का उत्साह श्रीराम के नारों से ब्लड बैंक गूंज गया था

Saroj Shriwas

Inspire India: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। Inspire India पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।

Leave a Reply

Back to top button