दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर के राज्य मंत्री बनने पर दुर्ग एबीपीएसएस ने दी बधाई

दुर्ग । दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर के राज्य ग्रामीण और अन्य पिछड़ा क्षेत्र विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बनने दुर्ग के अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति यानी एबीपीएसएस के द्वारा उनके निवास पर जाकर उनका पुष्प गुच्छ देकर उनका सम्मान किया गया। इस अवसर पर राकेश तंबोली ने छत्तीसगढ़ के नए राज्य मंत्री से कहा कि दुर्ग का यह सौभाग्य है कि जिस तरह छत्तीसगढ़ भाजपा शासन ने आपको राज्य मंत्री पद दिया है उससे स्पष्ट है कि वह सिर्फ दुर्ग का है नहीं बल्कि पुरे छत्तीसगढ़ का विकास एक नये तरीके नये सोच पर करना चाहती है आपने जिस तरह से कुछ ही समय में विकास की धारा बहा दी है उसकी झलक दुर्ग ग्रामीण के जनता के चहरे देखकर लोग पढ़ सकते है।
एबीपीएसएस के प्रदेश सचिव राकेश तंबोली के नेतृत्व में दुर्ग जिला अध्यक्ष अर्जुन सिंह राजपूत, दुर्ग जिला कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती रंजीता तंबोली, महासचिव मनीष शर्मा सचिन सुरेश गुप्ता सलाहकार धर्मेंद्र गुप्ता, कार्यकारिणी सदस्य सुकांत खाड़ा के द्वारा किया गया।