दर्दनाक हादसा : नंदिनी थाना क्षेत्र में ट्रक की टक्कर से पति-पत्नी के घायल

दुर्ग | दुर्ग जिले के नंदिनी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक ट्रक की टक्कर से पति-पत्नी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना शुक्रवार को दोपहर 3:15 बजे हुई, जब ट्रक का ब्रेक फेल हो गया और चालक ने संतुलन खो दिया।
हादसे में घायल योगेश कुरें (34) और उनकी पत्नी दौवना बाई कुरें (26), जो कंदई के निवासी हैं, बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। ट्रक की टक्कर से दोनों सड़क के किनारे जाकर गिरे। पत्नी का पैर टूट गया, जबकि पति को भी गंभीर चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों ने तुरंत डायल 112 पर फोन किया और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया।
नंदिनी थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि दुर्घटना के बाद ट्रक खेत की तरफ मुड़ गया और एक बड़े पेड़ से टकराते हुए खेत में जा घुसा। टक्कर इतनी तेज थी कि पेड़ टूटकर ट्रक पर गिर गया।
इससे पहले, अमलेश्वर थाना क्षेत्र में भी एक दुर्घटना हुई थी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी। रायपुर पाटन मुख्य मार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने अचानक ब्रेक लगाया, जिससे बाइक सवार तीन लोग ट्रक के पिछले हिस्से में जा टकराए। इस दुर्घटना में बाइक चला रहे राजकुमार बंजारे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गोविंदा डहरिया और सूरज बघेल को गंभीर चोटें आई हैं।
इस प्रकार की घटनाएँ सड़क पर सुरक्षा के प्रति गंभीर चिंता का विषय हैं, और अधिकारियों को इन पर तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए।