देश

दिवाली पर उड़ान भरना होगा महंगा, प्री-बुकिंग के बिना किराया दोगुना

भोपाल | राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दशहरा, दिवाली और छठ पूजा के दौरान हवाई यात्रा करने वाले परिवारों को महंगाई का सामना करना पड़ेगा। एयर इंडिया और इंडिगो जैसी प्रमुख एयरलाइनों ने इस साल के टैरिफ को पिछले साल की तुलना में दोगुना बढ़ा दिया है। स्पॉट बुकिंग पर चार्ज वसूला जाएगा, जिससे जो लोग मौके पर बुकिंग कराएंगे, उन्हें अधिक किराया चुकाना पड़ेगा।

यदि आप दो महीने पहले टिकट बुक कर चुके हैं, तो आप फायदे में रहेंगे, लेकिन अंतिम समय पर बुकिंग करना महंगा साबित होगा। पिछले दो साल में हवाई यात्रा में औसतन 20 फीसदी की बढ़ोतरी हो चुकी है। इस वृद्धि के पीछे प्रमुख कारण हैं उड़ानों की कमी, यात्रियों की संख्या में इजाफा और महंगा एयर फ्यूल।

भोपाल से उड़ानों का किराया

दिल्ली: स्पॉट फेयर – 9818 रुपए | प्री-बुकिंग फेयर – 4393 रुपए

मुंबई: स्पॉट फेयर – 11373 रुपए | प्री-बुकिंग फेयर – 5338 रुपए

बेंगलुरु: स्पॉट फेयर – 16077 रुपए | प्री-बुकिंग फेयर – 9793 रुपए

हैदराबाद: स्पॉट फेयर – 20038 रुपए | प्री-बुकिंग फेयर – 11533 रुपए

अहमदाबाद: स्पॉट फेयर – 11638 रुपए | प्री-बुकिंग फेयर – 6459 रुपए

यात्रियों की संख्या में इजाफा

भोपाल एयरपोर्ट पर हवाई यात्रियों की संख्या एक लाख से ज्यादा हो चुकी है, जिसमें मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, कोलकाता, जयपुर और उदयपुर जैसे बड़े शहरों के लिए उड़ान भरने वाले शामिल हैं। संक्रमण काल की बंदिशों के खत्म होने के बाद यात्रियों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है, लेकिन उड़ानों की संख्या सीमित है।

देशभर में मांग का बढ़ना

डीजीसीए के आंकड़ों के अनुसार, मार्च में घरेलू मार्गों पर हवाई यात्रियों की संख्या 1.3 करोड़ के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है, जो फरवरी के मुकाबले 7 प्रतिशत और पिछले साल के मुकाबले 21 प्रतिशत ज्यादा है। इस वृद्धि के चलते मुंबई से दिल्ली का किराया 13,500 से 27,500 रुपए तक पहुंच गया है, जबकि एक साल पहले यह 17-20 प्रतिशत कम था।

हवाई कंपनियों को वैश्विक चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, जिसके कारण किराया बढ़ाने की स्थिति उत्पन्न हो रही है। भोपाल में बेहतर विमानन सेवाओं के लिए वायबिलिटी गैप फंडिंग जैसी योजनाओं पर चर्चा होनी चाहिए।

Saroj Shriwas

Inspire India: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। Inspire India पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।

Leave a Reply

Back to top button