दावा आपत्ति 05 दिसम्बर तक आमंत्रित

दुर्ग | जिला पंचायत सीईओ से प्राप्त जानकारी अनुसार विभिन्न पदों लेखापाल, सहायक ग्रेड-03 एवं जनपद पंचायतों में विकासखण्ड समन्वयक,
तकनीकी सहायक एवं डाटा एन्ट्री आपरेटर के संविदा रिक्त पदों पर भर्ती हेतु वांछित अर्हताधारी एवं इच्छुक अभ्यर्थियों से जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी कार्यालय में पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किया गया था।
निर्धारित तिथि में प्राप्त आवेदनों का प्रारंभिक जांच उपरांत पात्र/अपात्र अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन दावा आपत्ति हेतु किया गया है, जिसका अवलोकन जिला पंचायत के सूचना पटल एवं https://durg.cg.gov.in तथा zpdurg.com पर किया जा सकता है।
प्रारंभिक सूची के प्रकाशन के पश्चात् दावा-आपत्ति में किसी भी प्रकार के शैक्षणिक योग्यताएं एवं अनुभव प्रमाण पत्र या अन्य प्रमाण पत्र संलग्न किये जाने पर मान्य नहीं किया जाएगा। केवल त्रुटि धार ही मान्य किया जाएगा।
प्राप्त आवेदनों की पात्र/अपात्र के संबंध में किसी अभ्यर्थी को दावा आपत्ति हो तो 05 दिसम्बर 2024 तक जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी कार्यालय में आवेदन आमंत्रित किया गया है।