दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में दो युवकों की मौत

रायपुर: गरियाबंद जिले के पाण्डुक रजनकटा मार्ग पर यादव होटल के पास हुई दो बाइकों की टक्कर में एक युवक की जान चली गई। यह घटना सोमवार की रात लगभग 8 बजे हुई। जानकारी के अनुसार, पंडरी तराई के तीन युवक एक बाइक पर सवार होकर पाण्डुका से अपने गांव लौट रहे थे, जबकि दूसरी बाइक पर कोसमी, गरियाबंद का एक परिवार था, जिसमें दंपत्ति और उनकी दो साल की बेटी शामिल थी।
टक्कर के बाद कोसमी निवासी युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। दो वर्षीय बच्ची को सुरक्षित पाया गया। वहीं, पंडरी तराई के तीन युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें पांडुका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें रायपुर रेफर कर दिया गया।
रायपुर के अस्पताल में उपचार के दौरान लोकेश्वर यादव (23 वर्ष) की मौत हो गई, जबकि खुमान साहू (21 वर्ष) और अभिषेक ध्रुव (20 वर्ष) का इलाज चल रहा है। Witnesses ने बताया कि यह दृश्य देखकर सभी की आंखों में आंसू थे, खासकर जब उन्होंने देखा कि बच्ची सड़क किनारे फेंकी गई थी और उसके पिता की मौके पर ही मौत हो गई थी।