रायपुर

न्यायपीठ का हुआ गठन, 19 से 21 नवम्बर को होगी महिला उत्पीड़न की सुनवाई

रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की नवनियुक्त सदस्य संभागों में अपने दायित्व का निर्वहन करेंगी। महिला आयोग की बैठक में नये सदस्यों की नियुक्ति होने के पश्चात् संभागवार न्यायपीठ का गठन किया गया। महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सभी सदस्यों को स्वयं से संभाग चयन करने का प्रस्ताव रखा।

उन्होंने कहा कि आगामी 19, 20 और 21 नवंबर 2024 को रायपुर मुख्यालय में महिला उत्पीडन से संबंधित सुनवाई रखी गई है, जिसमें सभी सदस्य उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि 21 नवंबर 2024 को सुबह 11 बजे सम्मिलन बैठक का आयोजन किया गया है।

नए सदस्यों को संभागवार दायित्व इस प्रकार है। बस्तर संभाग का प्रमुख प्रभार  दीपिका सोरी एवं अतिरिक्त प्रभार  ओजस्वी मंडावी, सरगुजा सभाग का प्रमुख प्रभार  प्रियंवदा सिंह जुदेव एवं अतिरिक्त प्रभार  सरला कोसरिया, बिलासपुर संभाग का प्रमुख प्रभार  सरला कोसरिया एवं अतिरिक्त प्रभार  प्रियंवदा सिंह जुदेव संभालेंगी है।


इसी प्रकार रायपुर संभाग का प्रमुख प्रभार  लक्ष्मी वर्मा एवं अतिरिक्त प्रभार  दीपिका सोरी व दुर्ग संभाग का प्रमुख प्रभार  ओजस्वी मंडावी एवं अतिरिक्त प्रभार  लक्ष्मी वर्मा संभालेंगी। बैठक में आयोग के समस्त सदस्य सहित आयोग सचिव मनोज कुमार सिन्हा, सहायक संचालक  पुष्पा किरण कुजूर एवं समस्त कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Saroj Shriwas

Inspire India: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। Inspire India पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।

Leave a Reply

Back to top button