पितृ भोज के बाद 72 ग्रामीण बीमार: 22 बच्चे भी शामिल, कई की हालत गंभीर

बालोद : छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से एक गंभीर घटना सामने आई है, जहां 72 ग्रामीणों को फूड प्वाइजनिंग के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी ग्रामीण डौंडीलोहारा ब्लाक के ग्राम खामभाट में आयोजित पितृ भोज में शामिल होने गए थे।
भोजन के बाद अचानक 72 ग्रामीण उल्टी और दस्त की समस्या से जूझने लगे। इनमें 22 बच्चे भी शामिल हैं, जिनमें से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर रूप से बीमार ग्रामीणों को राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में रिफर किया गया है, जबकि बाकी का इलाज स्थानीय अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में जारी है
आशंका है कि खेत से लगे बोर के पानी का इस्तेमाल कार्यक्रम में किया गया था, जिसकी वजह से ही ये परेशानी ग्रामीणों को हुई है। दूषित पानी को उल्टी दस्त की वजह बताया जा रहा है। इधर, गांव में अस्थाई मेडिकल कैम्प लगाकर स्वास्थ्य विभाग इलाज कर रहा है।