दुर्ग

प्रथम अखिल भारतीय पुलिस वेटलिफ्रिष्टिंग कलस्टर 2024-25 में वेटलिफ्रिफ्टिंग, पावरलिफिटिंग एवं योगा खेलों का होगा आयोजन

दुर्ग | प्रथम अखिल भारतीय वेटलिफ्टिंग क्लस्टर (वेटलिफ्टिंग, योगा एवं पावर लिफ्टिंग) 2024-2025 का उद्घाटन माननीय  विजय शर्मा, गृहमंत्री, छ.ग. शासन के मुख्य आतिथ्य एवं माननीय विजय बघेल, सांसद, दुर्ग लोकसभा की अध्यक्षता में तथा माननीय  गजेन्द्र यादव, विधायक, दुर्ग शहर के विशिष्ट आतिथ्य में किया गया। उद्घाटन समारोह में  अशोक जुनेजा, भा.पु.से. पुलिस महानिदेशक, छ.ग.,  विवेकानंद, भा.पु.से., अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, छसबल/नक्सल ऑप. एसआईवी,  एस.आर.पी. कल्लूरी, भा.पु.से, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक,  आनंद छाबड़ा, भा.पु.से.,  ओ.पी.पॉल, भा.पु.से., पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस महानिरीक्षक,  अजय यादव, भा.पु.से., पुलिस महानिरीक्षक,  शेख आरिफ हुसैन, भा.पु.से., पुलिस महानिरीक्षक,  बी. एस.ध्रुव, भा.पु.से. पुलिस महानिरीक्षक,  रामगोपाल गर्ग, भा.पु.से., पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज,  दीपक झा, भा.पु.से., पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज,  डी.श्रवण, भा.पु.से., उप पुलिस महानिरीक्षक छसबल,  संतोष सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, भापसे जिला रायपुर,  राजेश कुकरेजा, भा.पु.से, सेनानी/खेल अधिकारी, प्रथम वाहिनी छसबल,  जितेन्द्र शुक्ला, भापुसे पुलिस अधीक्षक दुर्ग एवं  प्रफुल्ल ठाकुर, सेनानी 4थी वाहिनी छसबल उपस्थित रहे।

अखिल भारतीय पुलिस कंट्रोल बोर्ड, नई दिल्ली एवं छत्तीसगढ़ पुलिस के द्वारा प्रथम अखिल भारतीय वेटलिफ्टिंग क्लस्टर (वेटलिफ्टिंग, योगा एवं पावर लिफ्टिंग) 2024-2025 का आयोजन दिनांक 23.09.2024 से 27.09.2024 तक किया जा रहा है। यह अत्यंत गौरवान्वित करने वाला क्षण है कि प्रथम अखिल भारतीय पुलिस वेटलिफ्टिंग क्लस्टर 2024-25 खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन छत्तीसगढ़ में हो रहा है। इस खेलकूद प्रतियोगिता में देश की विभिन्न राज्यों, केन्द्रीय शासित प्रदेश और केन्द्रीय सुरक्षा बलों की 33 टीमों भाग ले रही हैं जिसमें बीएसफ, सीआईएसएफ, एसएसबी, सीआरपीएफ, आन्ध्र प्रदेश, आरपीएफ, असम, दिल्ली, पुदुचेरी, बिहार, छत्तीसगढ़, वेस्ट बंगाल, चंडीगढ, उ.प्र., उत्तराखण्ड, तेलंगाना, सीबीआई, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, झारखण्ड, तमिल नाडू, कर्नाटक, केरल, म.प्र., महाराष्ट, मणीपुर, जे एण्ड के, सिक्किम, राजस्थान, ओडिसा, पंजाब, हरियाणा, आईटीबीपी के कुल 1500 से अधिक कोच एवं खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग

ले रहे हैं। खेलों का आयोजन मिलाई के तीन अलग-अलग स्थानों में होना है, जिसमें अग्रसेन भवन सेक्टर-6 में योगा, जैन भवन सेक्टर-6 पावरलिफ्रिटिंग एवं महाराष्ट्र मण्डल सेक्टर-4 में वेटलिफ्रिटिंग का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रथम अखिल भारतीय वेटलिफ्टिंग क्लस्टर में आयोजित पावरलिफ्रिफ्टिंग (पुरूष/महिला) में कुल 08 ईवेन्ट, वेटलिफ्रिफ्टिंग (पुरूष/महिला) में कुल 10 ईवेन्ट तथा योगा (पुरूष/महिला) के विभिन्न 05 ईवेन्टों के अलग-अलग आयु में भाग लेकर कुल 312 मेडलों के लिये प्रतिस्पर्धा करेगें, जिसमें छत्तीसगढ़ पुलिस के 50 से अधिक खिलाड़ियों के द्वारा भाग लिया जायेगा।

माननीय गृहमंत्री जी के द्वारा विभिन्न स्थानों से आये मैनेजर कोच एवं खिलाड़ियो का छत्तीसगढ़ भूमि में स्वागत किया और देवतुल्य समान मानकर उनके सुख-सुविधा का पूरा ध्यान रखने का आश्वासन भी दिया। माननीय  विजय बघेल, सांसद, दुर्ग एवं अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ वेटलिफ्रिटिंग संघ ने कहा कि अखिल भारतीय पुलिस प्रतियोगिता का आयोजन होना, हमारे लिए गर्व की बात है, सभी प्रतिमगियों को अपनी श्रेष्ठता दिखाने के लिए शुभकामनायें देता हूँ। छत्तीसगढ़ पुलिस के पुलिस महानिदेशक  अशोक जुनेजा, भा.पु.से. ने कहा कि यह आयोजन हमारे पुलिस जवानों की क्षमता, समर्पण व अनुशासन का प्रदर्शन करने का एक बेहतरीन अवसर है, यह प्रतियोगिता पुलिस बल के बीच प्रतिस्पर्धा और आपसी सहयोग की भावना को बढावा देती है, छत्तीसगढ़ पुलिस इस आयोजन की मेजबानी कर गर्व महसूस कर रही है।  विवेकानंद, भा.पु.से., अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं सचिव, प्रथम अखिल भारतीय पुलिस वेटलिफ्रि‌प्टिंग कलस्टर 2024-25 ने कहा कि इस आयोजन में आये समस्त खिलाड़ियों का फिटनेश एवं कौशल का यह एक महत्वपूर्ण मंच है। यह आयोजन न केवल खेलों के प्रति हमारी प्रतिवद्धता को दर्शाता है बल्कि खिलाड़ियों के मनोवल को भी उँचा करता है। हम सभी प्रतिभागियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की अपेक्षा करते है।

प्रथम अखिल भारतीय पुलिस वेटलिफ्टिंग कलस्टर 2024-25 में अखिल भारतीय पुलिस कंट्रोल बोर्ड नई दिल्ली के द्वारा वेटलिफ्टिंग, पावरलिफ्टिंग एवं योगा में निष्पक्षता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए कुल 115 टेक्निकल आफिशिल नियुक्त किये गये है। इस आयोजन में एक विशेष आकर्षण “वृफो” (शुभांकर) प्रतियोगिता आईकॉन के रूप में चर्चा का केन्द्र बना हुआ है, जिसका आकर्षक डिजाईन और ऊर्जा ने खेल प्रेमियों और प्रतिभागियों का ध्यान खींचा है, यह आईकॉन स्पोटर्स क्लस्टर की जोश व उत्साह को दर्शाता है। शुभांकर न केवल आयोजन की पहचान है बल्कि इसमें शामिल सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बन गया है। इसके चलते आयोजन में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है।

Saroj Shriwas

Inspire India: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। Inspire India पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।

Leave a Reply

Back to top button