सरगुजा

प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की हत्या, एसपी सहित आलाधिकारी मौके पर पहुंचे

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से हत्या सनसनीखेज मामला समाने आया है. जहां सूरजपुर कोतवाली थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी गई है. दोनों की लाश घर से करीब 5 किलोमीटर दूर पीढ़ा गांव में संदिग्ध हालात में मिली है. इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना मिलते ही एसपी सहित आलाधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं. पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है.

मिली जानकारी के अनुसार, सूरजपुर कोतवाली में पदस्थ पुलिसकर्मी तालिब शेख की पत्नी और बेटी की हत्या हुई है. पति-पत्नी और बेटी सूरजपुर में ही रहते थे. बीते रविवार को पत्नी और बेटी पास के चौपाटी में गए हुए थे. इस बीच कुलदीप नाम के एक शख्स ने उनको अपनी गाड़ी से कुचलने की कोशिश की, लेकिन किसी तरह वह बच निकले, कुछ देर बाद उसने गर्म तेल उनपर छिड़कने का प्रयास किया, लेकिन इस बार भी वह बचने में सफल हुए, लेकिन गर्म तेल वहां मौजूद एक आरक्षक पर जा गिरा जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया, जिसे अंबिकापुर मेडिकल हॉस्पिटल के भारती कराया गया है.

इस घटनाक्रम के बाद वहां हड़कंप मचा गया और कुलदीप वहां से भागने में सफल हो गया. पुलिस ने बहुत खोजबीन की लेकिन कुलदीप का कहीं भी पता नहीं चला. इस बीच पत्नी पर हमले की खबर प्रधान आरक्षक तालिब को हुई तो वो मौके पर पहुंचे और पत्नी और बेटी को सुरक्षित घर पहुंचाया. ये सब घटना करीब शाम 7 बजे की है.

Saroj Shriwas

Inspire India: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। Inspire India पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।

Leave a Reply

Back to top button