प्रेमिका के इंकार पर प्रेमी की दर्दनाक मौत: 55 हजार रुपये लेकर शादी से मुकरी प्रेमिका

मध्य प्रदेश के डबरा में 10 दिन पहले प्रेमिका के धोखे से आहत प्रेमी ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने जांच के बाद प्रेमिका के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज कर लिया है। मृतक प्रेमी ने अपने घर के सामने ही अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा ली थी,
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची पहुंची थी। जिसके बाद घायल प्रेमी को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया था। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। लेकिन मृतक मरने से पहले पुलिस को प्रेमिका के आरोप लगा कर गया।
जानकारी के अनुसार, टेकनपुर चौकी के पास स्थित रामपाल कॉलोनी निवासी भवानी पटेल ने 3 नवबंर को आग लगाकर अपनी जान देने का प्रयास किया था। उसे गंभीर हालत में परिजनों ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था। घटना का पता चलते ही पुलिस और तहसीलदार मौके पर पहुंचे और उसका बयान लिया। जिसमें पता चला था कि उसका सावित्री नाम की विधवा महिला से प्रेम संबंध थे।
महिला सावित्री उसकी चाची नर्मदा पटेल के घर में 6 महीने पहले किराए से कमरा लेकर रह रही थी, इसी बीच वह अपनी चाची से मिलने घर आया था। तभी उसकी मुलाकात महिला से हुई थी, और बातचीत होने के बाद उन दोनों में प्रेम प्रसंग हो गया था।
महिला को दीपावली पर अपने साथ बाहर ले जाने के लिए भवानी ने 55 हजार रुपए दिए थे। जब जाने का समय आया तो महिला अपने वादे से मुकर गई। जिससे दुखी होकर उसने अपने आप को आग लगा ली। युवक की मौत के बाद पुलिस ने महिला के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज कर लिया है।
आग में झुलसने के बाद अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे घायल प्रेमी भवानी पटेल ने अपने परिजनों को एक वीडियो में बताया कि घटना से एक दिन पहले रात को उसकी प्रेमिका से फोन पर बात हुई थी। प्रेमिका से फोन पर कहा कि ‘जानू मैं तुम्हें बहुत प्यार करती हूं’, लेकिन उसके अलावा वह अन्य लोगों से इधर-उधर बात करती थी। उसी रात वह उससे मिलने उसके घर पर पहुंचा।
वह घर पर नहीं थी, तो वह वही सो गया था, वह भितरवार थी या कहीं और थी उसे पता नहीं था। मामले की जानकारी देते हुए टेकनपुर थाना चौकी के इंचार्ज बालवीर मावई ने बताया कि 3 नवंबर को प्रेमिका के धोखा देने से नाराज होकर आग लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
मृतक के बयान और जांच के बाद प्रेमिका के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज किया गया है। महिला की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं जल्द ही उसे गिरफ्तार का न्यायालय के समस्त पेश किया जाएगा।