फर्जीवाड़े का पर्दाफाश: 91 लाख के धान घोटाले में आरोपी गिरफ्तार

मुंगेली | मुंगेली में धान खरीदी केंद्र में फर्जीवाड़ा करने के आरोपी रामदास बंजारे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला इसलिए गंभीर है क्योंकि धान खरीदी की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है। प्रशासन और पुलिस का यह एक्शन उन कर्मचारियों के लिए एक कड़ा संदेश है कि धान खरीदी में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कलेक्टर राहुल देव के निर्देश पर, इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी। रामदास बंजारे, जो गुरूवाईन डबरी धान खरीदी केंद्र का कर्मचारी था, फरार हो गया था लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से उसे बिलासपुर में पकड़ा गया। कलेक्टर के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने मामले की मॉनिटरिंग की।
फर्जीवाड़े की गंभीरता
रामदास बंजारे पर आरोप है कि उसने धान खरीदी केंद्र प्रभारी रहते हुए 91 लाख 68 हजार रुपए का फर्जीवाड़ा किया। उसने 2500 क्विंटल से अधिक धान का गबन किया और 600 बोरी धान को श्री श्याम राईस प्रोडक्ट की गाड़ी में बेईमानी से लोड करने की तैयारी की थी। पुलिस की जांच अब इस राइस मिल प्रबंधन तक पहुंचने वाली है।
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने मामले की त्वरित कार्रवाई के लिए अपनी टीम को निर्देशित किया था। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद, अब श्री श्याम राईस प्रोडक्ट प्रबंधन पर भी कार्रवाई की तलवार लटक रही है।
कड़ी कार्रवाई की जाएगी
कलेक्टर राहुल देव ने स्पष्ट किया है कि फर्जीवाड़ा करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और अन्य धान खरीदी केंद्रों में अनियमितता पाए जाने पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह मामला प्रशासन की ओर से एक सख्त संदेश है कि धान खरीदी में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को गंभीरता से लिया जाएगा।
पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई को लेकर विभाग में चर्चा तेज है और सभी संबंधित कर्मचारियों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है।