बेटी बचाव मंच ने कमला मोटर्स में मिनी सेल्फ प्रपोल्ड कम्बाइन हार्वेस्टर मशीन की डिलवरी प्रदान कर पूरे नारी समाज को गौरान्वित किया

दुर्ग – बेटी बचाव मंच भूण हत्या एवं कन्याओ एवं युवतियों की रक्षा हेतु समय-समय पर अनेकों कार्य कर कर अपना सामाजिक उत्तरदायित्व निभा कर शहर में कन्याओ एवं युवतियों के मानसिकता एवं आत्मविश्वास में बढ़ोतरी लाकर उनके जीवकोपार्जन ही नहीं अपितु मंच के द्वारा पुरुषों के समकक्ष कदम से कदम मिलाकर चलने एवं स्वाभिमान से जीने हेतु कृत संकल्पित कार्य कर रहे है । उसी दिशा में आज बेटी बचाव मंच की अध्यक्ष ने अपनी टीम के साथ कमला मोटर्स में मिनी सेल्फ प्रपोलड कम्बाइन हार्वेसटर मशीन पनेसर जी-60एस की डिलेवरी प्रदान कर पूरे नारी समाज को गौरान्वित किया है| यू तो आज पूरे देश जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाते है लेकिन कृषक सोहनदास जागड़े ने अपने पुत्र नमन जागड़े का भी जन्मदिवस होने के उपलक्ष्य में खेती कार्य में उपयुक्त बहुमूलयी सेल्फ प्रफोल्ड मिनी कम्बाइन हार्वेस्टिंग मशीन पनेसर जी-60एस की खरीददारी करने का निर्णय लिया पनेसर जी-60एस कम डीजल खपत पर भी अधिक लाभकारी कटाईं कर कृषकों को समृद्ध बनाकर पूरे देश के कृषकों की पहली पसंद बनी हुई है । मशीन की डिलीवरी प्रदान करते हुए बेटी बचाव मंच की जिला अध्यक्ष रश्मि अग्रवाल ,जिला महासचिव ममता गोयल , शहर महासचिव अवनी अग्रवाल, इनाया अग्रवाल एवं कमला मोटर्स के शाखा प्रबंधक खेमचंद गुप्ता, स्वागतकर्ता नंदिता सवांत , प्रशिक्षु यश पारख , परफेक्ट हाउस प्रा.लि. के प्रांतीय आधिकारी नीरज सारथी ऋण प्रदाता श्रीराम फायनेन्स लिमिटेड दुर्ग शाखा के शाखा प्रबंधक तरुण कुमार , ब्रांच टीम लीडर सुमित सिंह यंत्र ग्रहण करते हुए सोहनदास जागड़े , नमन जागड़े ,कुंदन सिरमोर , सेवक जागड़े, नयनदास , लोमनदास इत्यादि साथीगण.