रायपुर
माओवादियों के खिलाफ पुलिस का बड़ा अभियान, छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर हथियारों का जखीरा बरामद

रायपुर । पुलिस ने छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर इलाके से माओवादियों के हथियारों का जखीरा बरामद किया। जवानों ने जंगल में सर्चिंग के दौरान SLR समेत अन्य ऑटोमेटिक वेपंस बरामद किए। बस्तर में पिछले 11 महीने में पुलिस ने AK-47, इंसास, SLR जैसे 212 गन बरामद किए हैं।
मुलुगु जिले की वोड्डुगुड़ेम गांव के जंगल में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन पर निकली पुलिस ने 3 गन और 165 लाइव बरामद किए। बस्तर में 1 जनवरी से 8 नवंबर तक पुलिस और नक्सलियों के बीच 97 मुठभेड़ हुईं, जिसमें 192 माओवादियों का शव बरामद किया गया और 212 हथियार बरामद किए गए।