दुर्ग
मृतक के परिजन को प्रतिकर के रूप में 2 लाख रूपये की आर्थिक सहायता

दुर्ग | कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने दुर्घटना में घायल को 2 लाख रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्व. सुर्य देव साहू आ. रामशिरोमणि की विगत 01 जून 2024 को जीई सर्विस रोड बालाजी अस्पताल के पास ओवरब्रिज के बाजू कुम्हारी में ष्हिट एण्ड रनष् मोटर दुर्घटना में घोर उपहति के कारण मृत्यु हो गयी थी।
जिसके प्रतिकर के रूप में कलेक्टर द्वारा स्व. सुर्य देव साहू के विधिक प्रतिनिधि मृतक के पिता रामशिरोमणि निवासी ब्लॉक नं. 01/रूम-08 बीएसयूपी कॉलोनी सोनडोंगरी हिरापुर जिला रायपुर को 2 लाख रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।