दुर्ग
माता के दरबार जनता मार्केट में रासगरबा में झूमे श्रद्धालु

दुर्ग| नवरात्र पर्व पर दुर्ग शहर के दुर्गा माता के पंडालो में दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़ रही साथ ही गरबा ओर डांडिया की धूम मची हुई है पद्मनाभपुर के जनता मार्केट के फेमस पंडाल में माता कुटीया में विराजमान हैं व रामदरबार की प्रसिद्ध चलित झांकी को देखने हेतु ट्विनसिटी भिलाई दुर्ग के हजारों लोग दर्शन हेतु देर रात तक पहुँच रहे हैं इसी दौरान लोग गरबा और डांडिया करते मस्ती में थिरकते नही थक रहे हैं सप्तमी के अवसर पर शाकम्भरी देवी की पूजा की गई जिसमें प्रसाद में हरी सब्जी का वितरण किया गया शनिवार को महाभण्डारा व रविवार को भव्य विसर्जन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा