मॉर्निंग वॉक पर निकले 12 वर्षीय किशोर की बाइक की टक्कर से मौत

बिलासपुर । पचपेड़ी क्षेत्र के ग्राम बेल्हा में तेज रफ्तार बाइक चालक ने 12 वर्षीय किशोर सागर केंवट को टक्कर मार दी। घटना के बाद सागर गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल में उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
बुधवार की सुबह सागर अपने दोस्तों के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकला था, तभी एक तेज रफ्तार बाइक ने उसे टक्कर मार दी। घटना के बाद बाइक का चालक वाहन लेकर भाग निकला। सागर के दोस्तों ने घटना की जानकारी उसके घर पर दी, जिसके बाद स्वजन उसे लेकर अस्पताल गए। अस्पताल में उपचार के दौरान सागर ने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद से आरोपी बाइक चालक फरार है, जिसके कारण पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। जांच के दौरान पुलिस ने स्थानीय लोगों से जानकारी इकट्ठा करने और सीसीटीवी फुटेज खंगालने का कार्य भी शुरू कर दिया है।