महापौर बाकलीवाल की अध्यक्षता में हुई मेयर इन काउंसिल की बैठक, कईप्रस्ताव हुए पारित

दुर्ग। सोमवार को 12 बजे नगर निगम के डाटा सेंटर में मेयर इन काउंसिल की
बैठक महापौर धीरज बाकलीवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई एमआईसी बैठक में
आयुक्त लोकेश चन्द्राकर,लोक कर्म प्रभारी अब्दुल गनी, एमआईसी सदस्य संजय
कोहले,दीपक साहू,भोला महोविया,जमुना साहू,हमीद खोखर,शंकर ठाकुर,सत्यवती
वर्मा,मनदीप सिंह भाटिया के अलावा कार्यपालन अभियंता दिनेश
नेताम,मोहनपुरी गोस्वामी,संजय ठाकुर,आरके जैन,स्वास्थ्य अधिकारी
धर्मेंद्र मिश्रा,सुरेश केलवानी,मोहित मरकाम,राजेन्द्र ढबाले,रमाकांत
शर्मा,सचिव मनीष कुमार गायकवाड़,ईश्वर वर्मा,पंकज चंद्रवंशी आदि मौजूद
रहे।बता दे कि मेयर इन काउंसिल की बैठक में 12 एजेंडा पर बारी बारी चर्चा
कि गई।
लोक कर्म विभाग 15 वे वित्त आयोग अंतर्गत निकाय को इंसेटिव राशि रू. 179
लाख प्राप्त हैं। प्राप्त राशि अंतर्गत दुर्ग शहर के विभिन्न वार्डो में
कुल 46 स्थानों पर पेवर ब्लॉक कार्यों हेतु राशि रू. 179.38 लाख का तैयार
प्रस्ताव को स्वीकृति किया गया। वार्ड 57 उरला स्थित खेल मैदान का विकास
कार्य हेतु राशि रू. 198.39 लाख की स्वीकृति अधोसंरचना मद अंतर्गत शासन
के आदेश द्वारा प्राप्त हैं। प्राप्त स्वीकृति के परिपालन में ऑनलाईन
निविदा सिस्टम को स्वीकृति दी गई।
इसके अलावा 42 एमएलडी,बीआईटी कालेज के पास रिक्त भूमि पर शहर की
सौंदर्यीकरण जैसे फुड जोन व अन्य पब्लिक की सुविधा के लिए व्यवसाय आबंटन
के साथ ही निगम सीमा क्षेत्र के अंतर्गत निगम स्वामित्व के व्यवसायिक
परिसर भूतल पर निर्मित दुकान के प्रथम तल (रिक्त) छत आबंटन किया जाकर लीज
पर दिये जाने के संबंध में व्यवसायिक परिसर, सदरनाका व्यवसायिक परिसर
(ग्रीन चौक) सुभाष स्कूल व्यवसायिक परिसर, महात्मागांधी व्यवसायिक परिसर
अग्रसेन चौक,इंदिरा मार्केट व्यवसायिक परिसर,गंजपारा व्यवसायिक परिसर, बस
स्टैण्ड व्यवसायिक परिसर,केलाबाड़ी व्यवसायिक परिसर में वर्तमान कलेक्टर
गाईड लाईन अनुसार भूतल पर निर्मित परिसर के 50 प्रतिशत दर पर छत आबंटन
हेतु नियम शर्तों के अधीन लीज पर दिये जाने हेतु स्वीकृति एवं ऑफर दर
प्राप्त करने की कार्यवाही हेतु विभाग द्वारा प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया
हैं |
जिसे प्रकरण विचार व निर्णय और गंजमण्डी शॉपिंग काम्पलेक्स स्थित छत
को लेडिस जिम संचालित करने मेयर इन काउंसिल की बैठक दिनांक 11 अगस्त 2023
को निर्णय लिया गया कि गंजमण्डी की भूमि निगम को आबंटित होने के बाद
प्रकरण पर आगामी समय निर्णय लिये जाने हेतु सर्वसम्मति से निर्णय पारित
किया गया था। कार्यालय कलेक्टर, दुर्ग छ0ग0 के आदेश क्रमांक/6795/प्र0
नजूल नि0/2024 दुर्ग दिनांक 07/08/2024 के द्वारा गंजपारा दुर्ग तहसील व
जिला दुर्ग प.ह.न. 24 स्थित शीट कमांक 31 ए भूखण्ड कमांक-100 का भाग
क्षेत्रफल 1621 वर्गमीटर अर्थात् 17442 वर्गफुट पर नगर पालिक निगम, दुर्ग
का पूर्व से निर्मित दुकानों की भूमि को व्यवसायिक प्रयोजनार्थ आबंटित की
गई हैं।
पूर्व एमआईसी में प्रस्तुत नियम शर्तों के तहत गंजमण्डी की छत को अस्थायी
किराये पर दिये जाने हेतु विभाग द्वारा प्रस्ताव प्रस्तुत एवं हटरी बाजार
चावल लाइन आबंटन 20 पक्का दुकान उक्त स्थल पर 20 व्यवसायियों को दुकान
आबंटन है।जिसका लीज नवीनीकरण 31 मार्च 2009 को समाप्त हो गया है।निगम
द्वारा स्वामित्व को समस्त दुकानों का 15 प्रतिशत प्रति तीन वर्षों में
किराया वृद्धि का लीज नवीनीकरण किये जाने हेतु प्रस्ताव को चर्चा पर
चर्चा किया गया.
एमआईसी बैठक में निगम क्षेत्रांतर्गत स्थित विभिन्न तीन फ्लाई ओवर, वाई
शेप ब्रिज धमधा नाका ब्रिज एवं पुलगांव नाला ब्रिज में केबल बदलने एवं
पोल का संधारण कार्य हेतु प्राक्कलन इलेक्ट्रिकल्स एसओआर दर दिनांक 01
जून 2020 के अनुसार कुल व्यय रूपये 60,72,023 /- मात्र का व्यय आवेगा।
उपरोक्त तीन फ्लाई ओवर केबल बदलने एवं पोल पर संधारण कार्य पर व्यय राशि
रू. 60,72,023 मात्र एवं कार्य कराने की अनुमति हेतु विभाग द्वारा
प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया हैं।
प्रकरण विचार उपरांत पारित किया गया।
छग शासन वित्त एवं योजना विभाग के पत्र क्रमांक
97/107/वित्त/नियम/चार/2008 28/04/2008 एवं पत्र क्रमांक
233/वित्त/नियम/चार/09 दिनांक 10 अगस्त 2009 के अनुसार श्री मोहनपुरी
गोस्वामी कार्यपालन अभियंता को सहायक अभियंता के पद पर पदोन्नति उपरांत
08 वर्ष एवं 16 वर्ष की सेवापूर्ण करने के फलस्वरूप उन्हें एतद् द्वारा
क्रमश: प्रथम समयमान वेतनमान 10000-15200 एवं द्वितीय क्रमोन्नत समयमान
वेतनमान 12000-15500 निम्नानुसार तिथियों से स्वीकृति दी गई।