देश

लगातार हार से सदमे में कांग्रेस नेतृत्व : नड्डा

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर पलटवार करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, लगातार मिल रही हार की हताशा और निराशा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे वैचारिक दिवालियापन का शिकार हो रहे हैं. जब कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके नेतृत्व की गरीबों के कल्याण की नीतियों और योजनाओं तथा राष्ट्र प्रथम के सिद्धांतों का मुकाबला करने में असमर्थ रही|

तो उसका पूरा नेतृत्व भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी को गाली देने और देश को बदनाम करने में जुट गया. कांग्रेस को अर्बन नक्सल कहे जाने के जवाब में मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा भाजपा को आतंकवादी पार्टी कहना कांग्रेस की हताशा और वैचारिक शून्यता को दर्शाता है. ऐसा लगता है कि लगातार मिल रही हार की खीझ के कारण कांग्रेस का पूरा शीर्ष नेतृत्व सदमे में है.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की भाजपा को आतंकवादियों की पार्टी कहने वाली टिप्पणी की आलोचना करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस अपनी मोहब्बत की दुकान में नफरत बेच रही है. नकवी ने कहा कि विपक्षी पार्टी राष्ट्रवादियों को आतंकवादी और राष्ट्र विरोधियों को राष्ट्रवादी बताने वाले प्रमाणपत्र बांटने का बहुराष्ट्रीय वितरण केंद्र बन गई है.

Saroj Shriwas

Inspire India: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। Inspire India पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।

Leave a Reply

Back to top button