Uncategorized

लायंस क्लब दुर्ग सिटी ने मनाया स्वतंत्रता दिवस समारोह

लायंस क्लब दुर्ग सिटी द्वारा संस्था के स्थाई प्रकल्प *मानवता मनोविकास संस्थान बोरसी में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन किया गया। अध्यक्ष लायन सुमन पांडे ने ध्वज फहरा कर सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। ध्वजारोहण के पश्चात सामान्य सभा का आयोजन किया गया अध्यक्ष ला सुमन पांडे ने स्वागत भाषण दिया।सचिव लायन रश्मि अग्रवाल ने सचिवीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, पीएमजेएफ लायन सतीष चंद सुराना ने मानवता शाला के विषय में उपस्थित सभी को जानकारी दी तत्पश्चात* *मानवता शाला के मूक बधिर छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।उपस्थित लायन सदस्य पीएमजेएफ लायन सतीष चंद सुराना,लायन अमर सिंह गुप्ता, ला हरमीत सिंह भाटिया, एमजेएफ लायन रौनक जमाल, लायन लक्ष्मी चंद्राकर,ला रश्मि अग्रवाल,ला विनोद परमार,ला शंकरलाल अग्रवाल,ला विजया देवी सुराना ,ला कैलाश जैन बरमेचा ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए। संस्था के वरिष्ठ सदस्य लायन पुरुषोत्तम टावरी ने “ये देश है वीर जवानों का गाने” पर रंगारंग प्रस्तुति दी।अध्यक्ष ला सुमन पांडे ने उपस्थित सभी लायन सदस्यों,स्कूल की टीचर्स,आया एवम सभी बच्चों को उपहार देकर सम्मानित किया।मंच संचालन एमजेएफ लायन रौनक जमाल एवम आभार प्रदर्शन लायन रश्मि अग्रवाल ने किया। ध्वज वंदना का पठन PMJF सतीष चंद सुराना ने किया।*कार्यक्रम में लायन सदस्यों के अतिरिक्त छात्रों के माता पिता,शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए।

Saroj Shriwas

Inspire India: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। Inspire India पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।

Leave a Reply

Back to top button