शक्ति भक्ति के पर्व में सनातन धर्म का सम्मान का ध्यान रखते हुए दुर्गा समिति कार्यक्रम करवाएं

दुर्ग | क्वांर नवरात्रि का पर्व यानी कि शक्ति, भक्ति का पर्व ,इस अवसर पर सभी दुर्गा माता की स्थापना एवं गरबा एवं अन्य कार्यक्रम करने वाली दुर्गा उत्तसव समिति सनातन धर्म का सम्मान का ध्यान रखते हुए सभी कार्यक्रम करने का अनुरोध राष्ट्रीय बजरंग दल विभाग अध्यक्ष वेणु माधव राव ने किया है विसर्जन या गरबा का आयोजन करते है तो भक्ति गीत लगाए जाये।
ना की फूहड़ और बकवास गाने।और पहनवा भी भारतीय संस्कृति के अनुरूप हो।विसर्जन यात्रा में डीजे की बजाय जस गीत एवं माता के भजन गाते हुए जाये।शराब या अन्य नशा करके देवी पंडाल या विसर्जन यात्रा में सम्मिलित न हो। सभी दुर्गा उत्सव समिति को इन सब बातों का ध्यान रखना चाहिए और अपने ही धर्म का अहित और मजाक बनने से रोकना होगा। गरबा का आयोजन करने वाली समिति से अनुरोध है।
गरबा में सम्मिलित होने वाले लोगो का ID कार्ड जाँच कर के ही उन्हे गरबा करने की अनुमति प्रदान करें।दूसरे धर्म के लोगों को गरबा स्थल में प्रवेश बिल्कुल ना देवे।अपनी माताओं बहनो को लव जिहाद के षड़यंत्र से बचाये। गरबा करने के लिए भक्ति गीत ही लगाए।और भारतीय संस्कृति के अनुरूप परिधान पहनने वालों को ही प्रवेश दे।