शादी का झांसा देकर किशोरी को भगाने वाला युवक सिवनी से गिरफ्तार

भिलाई.। थाना भिलाई-3 पुलिस ने किशोरी को भगाकर ले जाने वाले आरोपी को मध्यप्रदेश के सिवनी से गिरफ्तार किया है। आरोपी उसे शादी का झांसा देकर अपने साथ भगाकर ले गया। इस दौरान किशोरी से संबंध स्थापित भी किए। प्रकरण में पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर जेले भेज दिया है।
सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली नाबालिग लड़की को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा भगा कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई। थाना पुलिस ने धारा 137(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान अपहृत बालिका एवं अज्ञात आरोपी का पतासाजी किया जा रहा था।
मंगलवार को सूचना प्राप्त हुई कि सोनू उर्फ राजकुमार (गोमेश्वर) गढ़वाल अपहृता के साथ उसी के गांव में है मौके पर पहुंचकर अपहृता को बरामद कर दस्तयाब किया जाकर पूछताछ करने पर सोनू उर्फ राजकुमार (गोमेश्वर) गढ़वाल के द्वारा अपहृत बालिका को नाबालिक जानते हुये बहला फुसला कर शादी का प्रलोभन देकर भगाकर अपने गांव मुंडरई सिवनी मध्यप्रदेश ले गया और कहीं शिव मंदिर में शादी कर गांव से दूसरे दिन नागपुर ले जाकर दिनांक 14.09.2024 से 25.09. 2024 तक पीड़िता के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाकर बलात्कार करने पर आरोपी राजकुमार उर्फ सोनू गोमेश्वर पिता शिवकुमार गोमेश्वर उम्र 29 साल साकिन ग्राम मुन्डरई थाना कान्हीवाड़ा जिला सिवनी मध्यप्रदेश को बुधवार को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में सउनि हिरामन रामटेक, मंगला गुप्ता, महिला आरक्षक शकुंतला थापा, आरक्षक महेश बंछोर की उल्लेखनीय भूमिका रही है।