शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी व समाजसेवी प्रकाश चंद बरमेचा का देवलोकगमन

दुर्ग! दुर्ग के प्रतिष्ठित व्यापारी एवं समाजसेवी कैलाश जैन बरमेचा के पिता स्वर्गीय प्रकाश चंद बरमेचा का दुखद निधन हो गया l अपने अंतिम क्षणों में उन्होंने अन्य जल सहित दुनिया के सभी सुविधाओं का त्याग कर दिया था l जैन धर्म के संत के रूप में उनकी अंतिम यात्रा उनके स्थान निवास से निकाली गई l स्वर्गीय प्रकाश चंद बरमेचा 87 वर्ष की आयु में देवलोकगमन हो गया l सुबह लगभग 11:00 उनके निवास से हरनाबांधा मुक्तिधाम को उनकी अंतिम यात्रा पहुंची जहां हजारों की संख्या में परिजन सगे संबंधी मित्र वह शहर के जाने-माने लोग पहुंचेl पूर्व विधायक अरुण वोरा भी पहुंचे l आपको बता दे स्व.प्रकाश चंद बरमेचा ने कड़ी मेहनत से खास मुकाम हासिल किया शहर के जाने-माने प्रतिष्ठित नामचीन लोगों में वह सुमार थे l उनके परिवार में देवेंद्र कुमार त्रिलोकचंद दिलीप कैलाश जैन बरमेचा व भरा पूरा परिवार है l