
धमतरी | धमतरी जिले से एक दुखद खबर आई है, जहां कृषि उपज मंडी में पदस्थ मंडी उप निरीक्षक लीलाराम साहू की सोमवार सुबह विद्युत करंट की चपेट में आने से मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि लीलाराम साहू, जो दर्री निवासी थे, रोजाना की तरह अपने खेत की ओर गए थे। खेत के बोरवेल के पास अचानक विद्युत करंट लगने से वह बेहोश होकर गिर पड़े।
उनके भतीजे निरंजन साहू ने पुलिस को सूचना दी। गंभीर स्थिति में लीलाराम साहू को एक निजी वाहन से धमतरी मसीही अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। इस घटना ने इलाके में शोक की लहर पैदा कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है