छत्तीसगढ़
सरगुजा में खदान धंसने से दो ग्रामीणों की मौत, प्रशासन में हड़कंप

सरगुजा । सरगुजा के कुन्नी चौकी के जमदरा बिजोरा नाला के पास एक छुई मिट्टी की खदान धंसने से दो ग्रामीणों की मौत हो गई। दोनों ग्रामीण त्योहारी सीजन के मद्देनजर छुई निकालने के लिए खदान में उतरे थे, लेकिन अचानक मलबा धंस गया और दोनों की मौके पर मौत हो गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों के शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। यह घटना सुबह 6 बजे के आसपास हुई। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।