छत्तीसगढ़
हाथियों के हमले में दो मासूम बच्चों की मौत, गांव में पसरा मातम

सूरजपुर। सूरजपुर के प्रेमनगर इलाके से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां जंगली हाथियों ने एक परिवार हमला कर दिया। इस हमले में दो मासूम बच्चों की जान चली गई। यह घटना उस समय हुई जब पहाड़ पर झोपड़ी बनाकर रहने वाला यह परिवार सो रहा था।
अचानक हुए हमले से माता-पिता ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई, लेकिन बच्चों को नहीं बचा सके। घटना के बाद वन विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पीड़ित परिवार को तात्कालिक मुआवजा राशि उपलब्ध कराई है। इस हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।