छत्तीसगढ़रायगढ़

कलेक्टर कार्तिकेया गोयल की अध्यक्षता में डीएमएफ शासी परिषद की  बैठक हुई संपन्न

वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु सेक्टरवार कार्ययोजना का किया गया अनुमोदन

रायगढ़। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल की अध्यक्षता में कलेक्टे्रट सभाकक्ष में रायगढ़ जिला खनिज संस्थान न्यास के शासी परिषद की बैठक संपन्न हुई। वित्तीय वर्ष 2024-25 में विभिन्न विकास कार्यों हेतु सेक्टरवार कार्ययोजना का अनुमोदन किया गया। इसके साथ ही पूर्व वित्तीय वर्ष 2022-23 में स्वीकृति पश्चात अव्ययित राशि को सेक्टरवार कार्ययोजना में सम्मिलित कर विकास कार्य स्वीकृत किए जाने का भी अनुमोदन किया गया। बैठक में विधायक धरमजयगढ़ श्री लालजीत सिंह राठिया, विधायक लैलूंगा श्रीमती विद्यावती सिदार भी शामिल हुए।
बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 में सेक्टरवार प्रमुख क्षेत्र पेयजल आपूर्ति, शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार, स्वच्छता, स्वास्थ्य देखभाल, महिला एवं बाल कल्याण, कृषि एवं अन्य सम्बद्ध गतिविधियां, पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण उपाय,भौतिक अंधोसंरचना, सिंचाई व ऊर्जा और जल विभाजक विकास के क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए कार्ययोजना स्वीकृत किए जाने का अनुमोदन किया गया। इस वित्तीय वर्ष में यह शासी परिषद की प्रथम बैठक रही। जिसमें सेक्टरवार कार्ययोजना का अनुमोदन किया गया। कलेक्टर गोयल ने गत वित्तीय वर्ष के कार्यों की पूर्णता के संबंध में जानकारी ली।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर रवि राही, डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल डीएमएफ श्रीमती रेखा चन्द्रा, उप संचालक खनिज श्री राजेश मालवे, सहायक आयुक्त ट्रायबल श्रीकांत दुबे, एडिशनल सीईओ नीलाराम पटेल व महेश पटेल, उप संचालक समाज कल्याण शिव शंकर पाण्डेय, सीएमएचओ डॉ.अनिल कुमार जगत, उप संचालक कृषि अनिल वर्मा, एसडीओ पीडब्ल्यूडी एम.एस.नायक, ईई सीएसपीडीसीएल बलराम साहू व नरेन्द्र नायक, सहायक संचालक शिक्षा सुश्री तरसीला एक्का सहित सभी जनपद सीईओ उपस्थित रहे।

Saroj Shriwas

Inspire India: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। Inspire India पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button