


दुर्ग – अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जे, भागवत राव का स्वागत दुर्ग रेलवे स्टेशन पहुँचने पर ढोल नगाड़ों व फूल हारो के साथ जोरदार स्वागत किया गया बतादें भिलाई के सामान्य परिवार से रहने वाले काफी संघर्ष के बाद छत्तीसगढ़ से एक मात्र चयनित अपने देश भारत के प्रतिनिधित्व कर हांगकांग एशियन पावरलिफ्टिंग 66 किलोग्राम प्रतियोगिता में 522 के,जी वजन उठाकर शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरे स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक जीतकर देश राज्य समाज परिवार का नाम रोशन किया है स्टेशन में स्वागत करने प्रमुख रूप से नस्कर टण्डन , सुनील वैष्णव,जे भुनेश्वर राव,महेश पटेल आशिफ अली मयंक सोनी शशांक वैष्णव अभिनय वर्मा और छत्तीसगढ़ पावर लिफ़्टिंग संघ के समस्त पदाधिकारियों , समस्त पॉवर लिफ़्टरों एवं खेल प्रेमी स्टेशन पहोंच कर विजेता खिलाड़ी के ट्रेन से उतरते ही फूल माला से स्वागत कर कंधों में उठा लिए और भारत माता की जय के नारों से स्टेशन परिसर गूंज उठा साथ ही सभी उपस्थितजन एक दूसरे को मिठाई खिलाये ।