छत्तीसगढ़रायपुर

महिला सिपाही के साथ बर्बरता करने वाले आरोपियों को पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे


रायगढ़। जिले के तमनार थाना क्षेत्र के सीएचपी चौक, लिब्रा में हुए हिंसक धरना-प्रदर्शन मामले में पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। महिला पुलिसकर्मी के साथ मारपीट, बदसलूकी, कपड़े फाड़ने, अमानवीय व्यवहार और लूट जैसी गंभीर घटनाओं में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दो आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश तेज कर दी गई है।

गिरफ्तार आरोपियों में मंगल राठिया, चिनेश खमारी, प्रेम सिंह राठिया, कीर्ति श्रीवास (सभी निवासी आमगांव) और वनमाली राठिया (निवासी झरना) शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने एक महिला आरक्षक पर जानलेवा हमला किया, लाठी-डंडों से मारपीट की, अभद्र और आपत्तिजनक हरकतें कीं और लूटपाट को अंजाम दिया।

इस मामले में तमनार थाना में अपराध क्रमांक 309/25 दर्ज कर भा.न्या.सं. की कई गंभीर धाराओं और आईटी एक्ट की धारा 67(ए) के तहत कार्रवाई की जा रही है।

दरअसल, गारे–पेलमा सेक्टर-1 कोयला खदान को लेकर 8 दिसंबर को हुई जनसुनवाई के विरोध में प्रभावित गांवों के ग्रामीण 12 दिसंबर से सीएचपी चौक पर धरने पर थे। 27 दिसंबर को रास्ता खुलवाने के दौरान भीड़ उग्र हो गई और पुलिस पर हमला कर दिया गया। इस दौरान महिला पुलिसकर्मी के साथ हुई अमर्यादित घटना ने पूरे इलाके में आक्रोश फैला दिया।

पुलिस का साफ कहना है— घटना में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।

Saroj Shriwas

Inspire India: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। Inspire India पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button