
तमनार। वन विभाग क्षेत्र का एक आमला जहां ग्राम पंचायत केराखोल जंगल में विद्युत करंट की चपेट मे आने से एक हाथी की हुई मौत, आपको बता दें कि जंगली सूअर का शिकार करने के उद्देश्य से कुछ ग्रामीणों के द्वारा विद्युत करंट तार का जाल बिछाया था, इसके चपेट में आने गजराज की मौत हो गई। आपको बता दें कि वन विभाग के टीम ने तीन आरोपियों को अपने हिरासत में लिया है, जिन्होंने विद्युत करंट का जाल बिछाया था।

आरोपियों के नाम कुछ इस तरह हैं, जिसमें मुख्य आरोपी भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला पंचायत सदस्य के पति,बसंत राठिया हैं, एवं सह आरोपी वीर सिंह माझी रामनाथ राठिया हैं ,इन्हीं लोगों के द्वारा विद्युत करंट तार बिछाने की बात सामने आई है।
जहां इन तीनो आरोपियों को वन विभाग की टीम अपने कब्जे में लेकर कड़ाई से पूछताछ कर रही है,वही वन विभाग तमनार रेंजर का कहना है कि कुछ और भी आरोपी का नाम इस मामले पर जुड़ सकता है। जैसा की सूचना तंत्र के माध्यम से पता चल रहा है। अब आगे देखना यह होगा कि और किन-किन लोगों के नाम इस मामले पर जुड़ सकता है।