
महिलाओं ने भी इस होली उत्सव कार्यक्रम में बढ़ – चढ़कर लिया हिस्सा
तमनार। मुख्यालय अंतर्गत ग्राम पंचायत गोढ़ी के सर्व नाई समाज भवन में मनाया गया होली मिलन समारोह उत्सव। आपको बता दें कि तमनार मुख्यालय के सर्व नाई समाज के द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में समाज के सभी लोगों ने उत्सुकता पूर्वक इस आयोजन में भाग लिया और समारोह में सभी ने मिलकर आज एक दूसरे को रंग,गुलाल लगाते हुए परंपरागत रीति रिवाज का पालन करते हुए सभी बड़ों से आशीर्वाद लेते हुए एक दूसरे को होली उत्सव का बधाई दिए। और सभी लोगों ने एक दूसरे का मुंह मिठाई खिलाकर किए मीठा। और सभी ने जोश खरोश के साथ डीजे सॉन्ग के साथ होली के गीत में नाचते गाते झूमते नजर आए। सभी ने अपना भाईचारा का प्यार एक दूसरे के साथ बाटे दिखे। और इस तरह वर्ष 2025 का होली मिलन समारोह मनाया गया।आपको बता दें कि इस होली मिलन समारोह उत्सव कार्यक्रम में उपस्थित रहे तमनार सर्व नाई समाज के ब्लाक अध्यक्ष श्रीमती संतोषी श्रीवास,जानकी श्रीवास, लिबारिन श्रीवास,पुष्पा श्रीवास, मीना श्रीवास, तुलसी श्रीवास, तीजमती श्रीवास,चंदा श्रीवास, रजनी श्रीवास, सरोज श्रीवास,रामकुमार श्रीवास, लालमेंन श्रीवास, गुणनिधि श्रीवास,कौशल श्रीवास,देवा श्रीवास,सदानंद श्रीवास,योगेश श्रीवास, सुमन श्रीवास हितेश श्रीवास,उमेश श्रीवास, निखिल श्रीवास,अनीश श्रीवास,विकास श्रीवास,मनोज श्रीवास,एवं समाज के वरिष्ठ गणमान्य नागरिक गण की उपस्थित रही।
