छत्तीसगढ़रायगढ़

स्वामी आत्मानंद संविदा शिक्षक एवं शिक्षिका राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम के पास सौंपे ज्ञापन

रायगढ़। छ.ग.स्वामी आत्मानंद संविदा शिक्षक एवं कर्मचारी संघ के शिक्षकों एवं कर्मचारियों द्वारा अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर रायगढ़ जिले के अंतर्गत एसडीएम कार्यालय पहुंचकर माननीय मुख्यमंत्री जी एवं राज्यपाल महोदय के नाम से ज्ञापन दिया गया। जैसा की ज्ञात हो पिछले 4-5 सालों से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस शासन द्वारा स्वामी आत्मानंद विद्यालयों का संचालन किया जा रहा है जिससे की राज्य के शिक्षा के स्तर में आशा के अनुकूल सफलता भी प्राप्त हुआ है। प्रत्येक विद्यार्थी एवं स्कूल के विकास में शिक्षक नींव का कार्य करती है परंतु यह बात सोचनीय है कि सरकार द्वारा इन्हीं शिक्षकों के पक्ष में आवश्यक पहल की कमी है। स्वामी आत्मानंद विद्यालयों में लगभग 12000 शिक्षक संविदा में कार्यरत हैं जो कि शुरुआत से ही ईमानदारी एवं निष्ठापूर्वक अपने विद्यार्थियों और राज्य के विकास के लिए 4- 5 वर्षों से 12 महीने एकमुश्त वेतन पर कार्यरत हैं। इससे पूर्व शासन द्वारा संविदा शिक्षकों की वेतनवृद्धि, स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन एवं नियमित करने के संबंध में अनेकों घोषणा की जा चुकी है पर आज पर्यंत आत्मानंद विद्यालय के शिक्षकों को किसी तरह का लाभ नहीं दिया गया है। इस प्रकार उपरोक्त संबंध में अपनी दो मांगों को लेकर छ.ग.स्वामी आत्मानंद संविदा शिक्षक एवं कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष दुर्योधन यादव एवं रायगढ़ जिलाध्यक्ष उमा भारती बहिदार के मार्गदर्शन एवं सहयोग से सुमन दास, रुपा साहु,अपराजिता पटनायक, नेहा तिरकी, श्रुती तिवारी,संध्या केरकेट्टा मेघावत निरमालकर,सुमन चवरगुवल, जासमिन कोसेर, दिव्या साव एवं सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों द्वारा रायगढ़ जिले के अंतर्गत एसडीएम कार्यालय पहुंचकर माननीय मुख्यमंत्री जी एवं राज्यपाल महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

Saroj Shriwas

Inspire India: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। Inspire India पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button