
रायगढ़ । सर्व नाई सेन समाज के लोगों के द्वारा एवं प्रदेश अध्यक्ष पुनीत सेन के आवाहन पर प्रांत सेन समाज से संबंधित सेलून संघ जिला रायगढ़ द्वारा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नाम रायगढ़ कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है, जिसमें नाई (सेन) समाज की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग की गई है।

ज्ञापन में कहा गया है कि नाई समाज के लोग परंपरागत रूप से सेवाभावी कार्य एवं सेलून व्यवसाय से जुड़े रहे हैं, जिससे समाज का आजीविकोपार्जन होता है। परंतु वर्तमान समय में इस समाज को अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

संघ के अध्यक्ष राजू ठाकुर ने बताया कि नाई समाज के लोगों के लिए शासन स्तर पर कई योजनाएँ लागू हैं, किंतु उनका लाभ अब तक अधिकांश पात्र हितग्राहियों को नहीं मिल सका है। ज्ञापन में प्रमुख रूप से निम्न मांगें रखी गईं —
जिसमें नाई समाज के लोगों को शासन की योजनाओं का पूरा लाभ प्रदान किया जाए।
समाज के युवाओं को रोजगार प्रशिक्षण एवं ऋण सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
पारंपरिक सेलून व्यवसाय के लिए आधुनिक प्रशिक्षण केंद्र और संसाधन उपलब्ध कराए जाएँ।
शासन द्वारा नाई समाज के लिए अलग बोर्ड गठित किया जाए।
नाई समाज के आराध्य संत श्री सेन महाराज जयंती पर राजकीय अवकाश घोषित किया जाए।

संघ ने यह भी आग्रह किया कि शासन स्तर पर नाई (सेन) समाज की सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए ठोस पहल की जाए। इस अवसर पर संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि यदि मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो समाज आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।