छत्तीसगढ़रायगढ़

मोटरसाइकिल पर शराब तस्करी करते दो युवक चढ़े चक्रधरनगर पुलिस के हत्थे, 25 लीटर महुआ शराब और मोटर सायकल जप्त

रायगढ़।जिले में अवैध शराब पर नकेल कसने चलाए जा रहे अभियान के तहत चक्रधरनगर पुलिस ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल से शराब परिवहन कर रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 25 लीटर कच्ची महुआ शराब और प्रयुक्त मोटरसाइकिल जप्त की गई है। जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षकदिव्यांग पटेल के निर्देश पर पुलिस टीम लगातार ग्राम भ्रमण कर मुखबिरों से सूचना एकत्र कर रही थी। इस दौरान खबर मिली कि गोवर्धनपुर की ओर से एक मोटरसाइकिल में दो युवक रायगढ़ शहर की तरफ अवैध शराब लेकर आ रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने बेलादुला खर्राघाट पुल के पास घेराबंदी कर संदिग्ध मोटरसाइकिल क्रमांक CG 13 G 0205 को रोका और उसमें सवार दोनों युवकों को पकड़ लिया। पूछताछ में चालक ने अपना नाम राकेश कुमार चौहान पिता सुखलाल चौहान (36 वर्ष) तथा पीछे बैठे युवक ने अपना नाम इन्द्रजीत भुईहर पिता राम प्रसाद भुईहर (24 वर्ष), दोनों निवासी खैरपुर थाना कोतरारोड़ बताया। तलाशी लेने पर उनके पास से 25 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की गई। पुलिस ने आरोपियों से मोटरसाइकिल जिसकी कीमत लगभग 10 हजार रुपये आंकी गई है, तथा बरामद 25 लीटर शराब जिसकी कीमत लगभग 5 हजार रुपये है, जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया । इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक संतोष कुर्रे, आरक्षक मिनकेतन पटेल एवं आरक्षक सुशील मिंज की सराहनीय भूमिका रही।

Saroj Shriwas

Inspire India: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। Inspire India पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button