
।
रायगढ़। तमनार जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत राबो में गांव के नजदीक जंगल से लगे हुए अपने निजी भूमि पर गुरु श्री इंडस्टरीज नामक कंपनी स्थापित है। जिसके धुएं से हो रहे पर्यावरण प्रदूषण को लेकर कुछ दिन पहले ग्राम पंचायत राबो के समस्त ग्रामीण एवं क्षेत्र के सोशल वर्कर (समाज सेवी ) श्रीमती पूजा साहू के साथ रायगढ़ पर्यावरण अधिकारी अंकुर साहू के पास लिखित शिकायत किया गया था। कि गुरु श्री इंडस्ट्रीज के द्वारा पर्यावरण नियम का उल्लंघन करते हुए आज क्षेत्र में जहरीला प्रदूषण फैलाया जा रहा है, एवं फैल रहे जहरीला प्रदूषण से क्षेत्र में कई सारे बीमारियां उत्पन्न हो रही हैं,जिसके कारण आज ग्रामीणों में अनेक प्रकार की बीमारियां देखी जा रही हैं। एवं इंडस्ट्री से निकलने वाले धुएं से सांस लेने में भी काफी दिक्कतों का ग्रामीणों को सामना करना पड़ रहा है। तो वही गांव में निवास रथ ग्रामीण के बैल भैंस हरे भरे जंगलों में घास चरने जाते हैं,और उस क्षेत्र में जाने के बाद घास या उस छेत्र का पानी का सेवन करने से ग्रामीणों का यह कहना है कि उनके कई बैल,भैंस,बछड़ा,भी मर गया हैं,जिसकी लिखित शिकायत रायगढ़ पर्यावरण अधिकारी के पास किया गया था। उसी शिकायत पर दिनांक 20.03.25 को रायगढ़ पर्यावरण विभाग से विभागीय कर्मचारी गुरु श्री इंडस्टरीज ग्राम पंचायत राबो में पहुंचे जहां ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि भी उस जांच के दौरान उपस्थित रहे,और सभी की उपस्थिति में जांच कार्यवाही की गई और वहीं जांच के दौरान पंचनामा तैयार किया गया है। तो वहीं जांच करने आए कर्मचारियों का कहना है की आज गुरु श्री इंडस्टरीज का पॉल्यूशन कंट्रोलर मशीन खराब पाया गया और उनको आदेशित किया गया है।कि जब तक यह मशीन को सुधार नहीं जाता तब तक यह कंपनी बंद रहेगी। जांच करने वाले कर्मचारियों के द्वारा ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया है। कि अगर इस तरह की फिर गुरु श्री इंडस्टरीज के द्वारा पर्यावरण नियम का उल्लंघन किया जाता है।तो कंपनी प्रबंधन के ऊपर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।

