Uncategorized
घर में घुसकर व्यक्ति की हत्या, पुलिस आरोपियों की कर रही हैं तलाश

रायगढ़ | रायगढ़ के जुटमिल थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना में रमेश उर्फ बब्बू तिवारी नामक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। यह घटना उस समय हुई जब आरोपी घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस अधीक्षक मोहन भारद्वाज और उनकी टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। मामले की जांच में डॉग स्क्वायड की मदद भी ली जा रही है, और आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिनव उपाध्याय भी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच में जुट गए। फिलहाल, आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, लेकिन पुलिस को जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की उम्मीद है। अधिकारियों ने इस जघन्य हत्याकांड का जल्द से जल्द खुलासा करने का आश्वासन दिया है।