
संयुक्त संकुल जोन – झलमला, मिडमिडा, रेंगालपाली
रायगढ़।फिट युवा फॉर विकसित भारत के अंतर्गत सांसद खेल महोत्सव का झलमला जोन मे हुआ शुभारम्भ उक्त सांसद खेल मे सात पंचायत के झलमला, मिडमिडा, बिंजकोट, रेंगालपली,भटनपाली, नेतनागर, एकताल के प्रतिभागियों ने भाग लिया इसमें मुख्य रूप से महिला वर्ग पुरुष वर्ग रखा गया है जिसमे आयु वर्ग 15 से 21 एवं 21 से 35 तक रखा गया है

खेल के प्रथम दिवस पुरुष वर्ग मे खो खो, कबड्डी, रस्साकसी सामूहिक खेल के रूप मे खेला गया साथ ही व्यक्तिगत खेल मे भी प्रतिभागियों ने भाग लिया

इस उपलक्ष्य मे जिला पंचायत सदस्य श्री ब्रजेश गुप्ता
श्रीमती भाग्यवती डोलनारायण नायक
जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हेमलता चौहान
जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्री डोलनारायण नायक
जनपद पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सतवीर सिंह
भाजपा के पूर्व महामंत्री श्री दीपक कुमार
Smdc अध्यक्ष सुरेंद्र पाल सिंह
Smc अध्यक्ष श्री दीनबंधु पटेल ग्राम पंचायत झलमला सरपंच श्रीमती सुशीला डनसेना, मिडमिडा सरपंच पूर्णचंद्र गुप्ता, नेतनागर सरपंच कैलाश चौहान, झसकेतन देहरी,एकताल सरपंच हेमांशु चौहान, बिंजकोट सरपंच भगवती साव, रेंगाल पाली सरपंच सुमति चौहान की गरिमामई उपस्थिति रही…





