
कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने निरीक्षण कर मतदान प्रकिया का लिया जायजा
रायगढ़।।जिले में 11 फरवरी को नगरीय निकाय के लिए मतदान होना है। इसमें ऐसे अधिकारी-कर्मचारी जिनके लिए मतदान दिवस के दिन ड्यूटी में होने के कारण अपने पोलिंग बूथ पर जाकर वोट डालना संभव नहीं होता है उनके लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र के द्वारा वोटिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई। आज कलेक्ट्रेट के सृजन सभाकक्ष में बने निर्वाचन कर्तव्य मतदान प्रकोष्ठ में ऐसे 38 अधिकारी-कर्मचारियो ने अपने मताधिकार का उपयोग कर वोट डाले। कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने निरीक्षण कर मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को मतदान की प्रक्रिया पूर्ण कर मतपत्रों को निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पूरी सुरक्षा के साथ कोषालय के स्ट्रांग रूम में सुरक्षित जमा करवाने के निर्देश दिए।


