
पंजीयन की आखिरी तारीख 27 अगस्त और लिखित परीक्षा 14 सितंबर को…
रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय द्वारा जिला पुलिस बल में आरक्षक संवर्ग की रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आगामी 14 सितंबर 2025 को लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस संबंध में विस्तृत विज्ञप्ति जारी कर दी गई है, जिसमें ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया, तिथियाँ तथा परीक्षा केंद्रों की जानकारी दी गई है।
भर्ती प्रक्रिया के तहत अभ्यर्थियों को पहले दस्तावेज़ों की जांच, शारीरिक नापजोख एवं दक्षता परीक्षा से गुजरना होगा। इसके पश्चात पात्र पाए गए अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित की जाएगी।
लिखित परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थियों को व्यापम की वेबसाइट के लिंक पर जाकर पंजीयन कर ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। आवेदन सबमिट करने की अंतिम तिथि 27 अगस्त 2025 संध्या 5:00 बजे तक निर्धारित की गई है। परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र 8 सितंबर को जारी किया जाएगा।
महत्वपूर्ण तिथियाँ इस प्रकार हैं…
आवेदन प्रारंभ: 05 अगस्त 2025 (मंगलवार)
आवेदन की अंतिम तिथि: 27 अगस्त 2025 (बुधवार)
परीक्षा तिथि: 14 सितंबर 2025 (रविवार)
परीक्षा समय: पूर्वान्ह 02 बजे
प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि: 08 सितंबर 2025 (सोमवार)
परीक्षा केंद्र: 05 संभागीय मुख्यालयों में
व्यापम की वेबसाइट…. vyapam.cgstate.gov.in के माध्यम से पंजीयन, आवेदन और परीक्षा से संबंधित अन्य सभी निर्देशों एवं जानकारी का अवलोकन किया जा सकता है। किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या होने पर व्यापम हेल्पलाइन नंबर 0771-2972780 पर संपर्क किया जा सकता है।।
