
मेरे साथ खड़े लोगों का प्यार ही मेरी जीत है – नितिन नेताम (अधिवक्ता )
तमनार । छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव तीसरे चरण 23 जनवरी को होना है। और प्रत्याशियों का तैयारी जोर-शोर से लगा हुआ है। जैसे जैसे चुनाव नजदीक आते आ रहा है। वैसे वैसे प्रत्याशी अपने मतदाताओं के बीच पहुंच कर अपने चुनाव चिन्ह के बारे में जानकारी दे रहे हैं । इसी कड़ी में तमनार सरपंच पद के युवा अधिवक्ता नितिन नेताम अपने चुनाव चिन्ह फल सहित नारियल का पेड़ को लेकर घर-घर जा कर प्रचार प्रसार में लगे हुए है। जिनको लोगों का भरपूर प्यार समर्थन, मिल रहा है।क्योंकि नितिन नेताम एक पढ़े लिखे और सुलझे हुए अनुभव व्यक्ति है । और उनकी लोकप्रियता यूथ स्तर के युवाओं को इंस्पायर करती है। और यही कारण उन्हें जनता का भरपूर समर्थन आशीर्वाद मिल रहा है। इसलिए तमनार की जनता चाहती है। कि इस बार युवा सरपंच के रूप में नितिन नेताम को चुनाव जीतकर पूरे ग्राम पंचायत तमनार में विकास की गंगा बहाना है। ताकि लोगों को हर मूलभूत सुविधा का लाभ मिल सके और तमनार के विकास हो सके।
