छत्तीसगढ़रायपुर

नि:शुल्क नीट और जेईई कोचिंग कक्षाओं के संचालन के लिये आयोजित हुई दो दिवसीय कार्यशाला

कार्यशाला में शामिल हुये सभी सात विकासखण्ड के मार्गदर्शक व्याख्याता

छात्रों को विकासखण्डों में दिया जाएगा नि:शुल्क कोचिंग

रायगढ़। कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के पहल और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जितेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में रायगढ़ जिले सभी सातों विकासखण्ड में मेडिकल कॉलेज में प्रवेश परीक्षा के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली नीट और इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश के लिये राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली जेईई परीक्षा की तैयारी करने के उद्देश्य से रायगढ़ जिले के छात्रों के लिये नि:शुल्क कोचिंग कक्षाओं का संचालन किया जाएगा।
कोचिंग कक्षायें यूथ सेंटर धरमजयगढ़, यूथ सेंटर लैलूंगा, यूथ सेंटर घरघोड़ा, यूथ सेंटर तमनार, यूथ सेंटर खरसिया, यूथ सेंटर पुसौर और पीएम श्री नटवर स्कूल रायगढ़ में आगामी 10 जुलाई 2025 से संचालित होंगी। जिसके लिये प्रत्येक विकासखण्ड से भौतिकी विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीवविज्ञान और गणित के 3-3 विषय विशेषज्ञ व्याख्याताओं का चयन किया गया है। उद्घाटन सत्र के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव ने पिछले वर्ष के एनएमएमएस और प्रयास विद्यालय के परीक्षा परिणाम में प्राप्त अपेक्षित सफलता को रेखांकित करते हुये गत वर्ष की प्रतियोगी परीक्षाओं की तरह जेईई और नीट की कोचिंग कक्षाओं के संचालन पूरी गंभीरता से करने और बेहतर परिणाम लाने के निर्देश सभी व्याख्याताओं को दिए।
चयनित व्याख्याताओं की हुई दो दिवसीय कार्यशाला
नीट और जेईई कक्षाओं के अध्यापन करने वाले सभी विषयों के मार्गदर्शक व्याख्याताओं को विषय अध्यापन में किन-किन टॉपिक पर फोकस किया जाना है, अध्यापन की क्या शैली रहेगी, टॉपिक में किन-किन बिंदुओं पर ज्यादा फोकस किया जाना है, साप्ताहिक, मासिक और नियमित अंतराल में कैसे परीक्षा करानी है, प्रश्नपत्र का स्वरूप कैसा हो आदि के बारे में समझने के लिये स्थानीय पीएमश्री नटवर अंग्रेजी माध्यम स्कूल में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन प्रात: 11 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई।
कार्यशाला में इन्होंने दिया मार्गदर्शन
रायगढ़ में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला को राजनांदगांव जिले के जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास सिंह बघेल, दुर्ग जिले के सहायक संचालक अमित घोष, अनकडमिक कोचिंग संस्थान बिलासपुर ब्रांच के डायरेक्टर बहादुर आर्या, उनके सहयोगी  सौरव कुमार, अंजलेश तिवारी, आशुतोष यादव एवं आयाम एडुवेनचर प्राइवेट लिमिटेड अकादमी भिलाई के आलोक शर्मा के साथ रायगढ़ जिले के जिला शिक्षा अधिकारी डॉ के वेंकट राव, जिला मिशन समन्वयक श्री नरेन्द्र चौधरी ने मार्गदर्शन दिया।
विकासखण्ड में पंजीयन किया जा सकेगा
नि:शुल्क कोचिंग कक्षाओं में सभी शासकीय और अशासकीय शालाओं के कक्षा 11वीं और 12 वीं में अध्ययनरत या 12 वीं गणित और जीव विज्ञान संकाय के पूर्व वर्ष के उत्तीर्ण विद्यार्थी अपने विकासखण्ड के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में विकासखण्ड के नियुक्त विकासखण्ड नोडल अधिकारी के पास पंजीयन करा सकते हैं या विस्तृत जानकारी जिला नोडल अधिकारी श्री भुवनेश्वर पटेल, एपीसी समग्र शिक्षा के मोबाइल नम्बर 7000081311 से संपर्क कर सकते हैं।

Saroj Shriwas

Inspire India: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। Inspire India पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button