
रायगढ़। तमनार पीएम श्री स्वामी आत्मानंद स्कूल के पांचवी क्लास से पासआउट हुए अनीश श्रीवास को बोर्ड परीक्षा कक्षा पांचवी में 94.00% प्राप्त कर क्लास में प्रथम आने पर पीएम श्री स्वामी आत्मानंद शाला परिवार की ओर से गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर विद्यालय प्रिंसिपल श्री बाल कृष्ण वर्मा जी के कर कमलों से शील्ड ट्रॉफी प्रदान किया गया। और उज्जवल भविष्य की कामनाएं दिए,आपको बता दें कि अनीश श्रीवास पत्रकार सरोज श्रीवास ग्राम गोढ़ी निवासी के पुत्र हैं।