
रायगढ़। जिला पंचायत सदस्य के लिए क्षेत्र क्रमांक 11 से कांग्रेस समर्पित डीडीसी के प्रत्याशी सुरेंद्र सिदार अपना उगता सूरज चुनाव चिन्ह को लेकर छेत्र में अपना धुआंधार जनसंपर्क एवं प्रचार प्रसार अभियान जारी रखा है। उनके साथ हजारों की संख्या में समर्थकों की बड़ी फौज साथ भी चल रही है। और बड़ी फौज भी इसलिए की सुरेन्द्र सिंदार कांग्रेस समर्पित,कर्मठ कार्यकर्ता एवं छेत्र के जन नेता रहते हुए क्षेत्र विकास के लिए बहुत ही अच्छा ध्यान पहले से ही देते आ रहे हैं। इसलिए उन्हें जनता के प्यार और स्नेह ने डीडीसी पद के प्रत्याशी बना दिया और जिनको क्षेत्र की जनता से भारी समर्थन मिल रहा। सुरेंद्र सिदार अपना उगता सूरज चुनाव को चिन्ह लेकर अपने निर्वाचन क्षेत्र के गांव गांव भ्रमण करते हुए लोगों से हाथ जोड़कर भारी बहुमत से जीताने की अपील कर रहे हैं। जहां गांव-गांव में लोग उनका आत्मीयता से स्वागत कर रहे हैं। एवं लोगों का भारी जन समर्थन एवं आशीर्वाद सुरेंद्र सिदार को मिल रहा है। और क्षेत्र की जनता यही चाहती है। कि जन नेता आज डीडीसी बनकर क्षेत्र के विकास में हमेशा तत्पर रहे ताकि क्षेत्र की विकास और लोगों का कल्याण हो सके । इन सभी वादे और विश्वास दिलाते हुए सुरेंद्र सिदार जी अपना चुनाव चिन्ह उगता सूरज को लेकर जनसंपर्क गांव-गांव में कर रहे हैं।

