Uncategorized

तमनार क्षेत्र गांव गांव मां सरस्वती मूर्ति स्थापना कर  मेंला और मेले के नाम में खुलेआम चल रहा है खुदखुडिया जुआ का खेल।

आदर्श आचार संहिता का हो रहा खुला उल्लंघन स्थानीय शासन प्रशासन की दिखी कमजोरी

रायगढ़। तमनार थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत झीकाबहाल
में जहां मां सरस्वती विद्या की देवी की मूर्ति स्थापना कर भाव भक्ति से पूजा अर्चना भी किया जा रहा है। ताकि मां सरस्वती भगवती जी का आशीर्वाद सदा हमारे गांव एवं क्षेत्रवासियों पर सदा आशीर्वाद बरसती रहे और क्षेत्र का हमेशा विकास हो उसके लिए आज मां सरस्वती की मूर्ति स्थापना कर पूजा अर्चना किया जा रहा है।

तो वहीं दूसरी ओर आज खुलेआम जुआ के ठेकेदारों के द्वारा जुआ के नाम से खुडखुडीया झंडी, मुंडी,पान, चिडी ,ईटा ,हुकुम का खेल खेलाया जा रहा। और लाखों की संख्या में लोग पूजा में सरीख होने एवं मेला घूमने आए श्रद्धालुओं का पैसा को जुआ के नाम पर लूटा जा रहा है। ज्ञात हो कि आज 21 जनवरी से आदर्श आचार संहिता लागू है। क्योंकि आज नगरी निकाय एवं ग्राम पंचायत सरपंच जनपद बीडीसी,डीडीसी एवं पंच का चुनाव कई चरण चरण में होना है। जहां आदर्श आचार संहिता लागू है। तो वहीं जुआ के ठेकेदारों के द्वारा जुए के फंड में लोगों का भीड़ इकट्ठा कर आचार संहिता नियम का उल्लंघन किया जा रहा हैं।

जिस पर तमनार पुलिस भी मुख बधिर होकर कोई कार्यवाही करने से बच रही है।आखिर क्यों यह समझ से परे हैं। जिसके कारण नियम का उल्लंघन करते हुए मेले के नाम से जुआ का आयोजन किया जा रहा हैं। एवं आज हजारों लोगों का पैसे को जुआ के ठेकेदारों के द्वारा जुआ पर दाव लगवा कर पैसा को लुटाया जा रहा और लोगों की गाढी मेहनत की कमाई को बर्बाद किया जा रहा हैं। और कहीं न कहीं यह स्थानीय प्रशासन की कमजोरी ही मानी जाए तो गलत नहीं होगा।

Saroj Shriwas

Inspire India: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। Inspire India पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button