Uncategorizedछत्तीसगढ़रायपुर

छत्तीसगढ़ के (DMD) डचेन मस्कुलर डिस्ट्रॉफी से पीड़ित बच्चों के पालक पहुंचे खरसिया विधायक उमेश पटेल के पास – रायपुर

रायपुर। खरसिया विधानसभा के विधायक एवं पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री छत्तीसगढ़ से छत्तीसगढ़ के डीएमडी DMD प्रभावित परिवार के लोग रायपुर बंगले में सम्पर्क किया एवं बीमारी से संबंधित दस्तावेज एवं जानकारी दी और सहयोग करने का अनुरोध किया खरसिया विधानसभा के विधायक श्री उमेश पटेल जी द्वारा पीड़ित परिवारों की समस्या कों सुना और सहयोग करने का आश्वासन दिया महोदय मै एक ऐसे बीमारी ही तरफ आपका ध्यान आकर्षित करना चाहता हु जिसमे बच्चो की मौत निश्चित है जिसे DMD ( डचेन मस्कुलर डिस्ट्रॉफी) कहते है
ड्यूचेन मस्कुलर डिस्ट्रॉफी (डीएमडी) के लक्षण :- आमतौर पर बचपन में ही (डीएमडी) बीमारी दिखाई देते हैं, अक्सर 3 से 6 साल की उम्र के बीच, और मुख्य रूप से लड़कों को प्रभावित करते हैं। लक्षणों में प्रगतिशील मांसपेशी कमज़ोरी शामिल है, विशेष रूप से पैरों और श्रोणि में, जिससे दौड़ने, सीढ़ियाँ चढ़ने और फर्श या बैठने की स्थिति से उठने में कठिनाई होती है। 10 से 12 साल की उम्र बच्चा वीलचेयर में आ जाता है और धीरे धीरे पूरा शरीर काम करना बंद कर देता है और 15 से 20 साल की उम्र आते आते बच्चा हमेसा के लिए दवाई के अभाव में इस सुन्दर दुनिया को छोड़ अपनी आँखे बंद कर लेता है
यह बीमारी बच्चे और उनके माता पिता के लिए एक अभिशाप से काम नहीं है जो कष्ट बच्चे और उनके माता पिता को होता है उसे हम कोई महसूस नहीं कर सकते,
1 – DMD ( डचेन मस्कुलर डिस्ट्रॉफी) से प्रदेश में पीड़ित बच्चो के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने अभी तक क्या कदम उठाया है
2 – यह गंभीर जानलेवा बीमारी DMD रेयर डिजेज में आता है तो क्या छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश में ऐसे बीमारी के पहचान के लिए कोई अभियान चलाया है
3 – परिवार के ऊपर अलग से आर्थिक बोझ बढ़ जाता है तो क्या छत्तीसगढ़ सरकार ऐसे पीड़ित परिवार के लिए कोई आर्थिक मदद के लिए योजना बनाई है
4 – छत्तीसगढ़ सरकार ने रेयर डिजेज के लिए अलग से बजट जारी किया है और यदि किया है तो कितना
5 – DMD ( डचेन मस्कुलर डिस्ट्रॉफी) की कुछ दवा विदेशो में बन गई है जिसे छत्तीसगढ़ सरकार पीडिड बच्चो को उपलब्ध कराये
महोदय इस बीमारी के लिए अन्य राज्यों में एकमुश्त सहायत राशि, पेंसन और बजट में का प्रावधन है जैसे राजस्थान, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और अन्य कई राज्यों में किन्तु छत्तीसगढ़ में नहीं
संलग्न

  1. राजस्थान सरकार का आदेश
  2. आंध्र प्रदेश सरकार का आदेश
  3. ओडिशा सरकार का आदेश
  4. छत्तीसगढ़ मुस्कुलर डिस्ट्रॉफी (DMD) के मरीजों की सूची
  5. जनसुनवाई जवाब की प्रति

आज जिसमें हेमंत हंसराज, रायगढ़ श्यामलाल अहीरवाल ग्राम पंचायत सूपा विकास खण्ड पुसौर बिक्की बनजारे एवं जन चेतना रायगढ़ के राजेश त्रिपाठी शामिल रहे हैं
.

Saroj Shriwas

Inspire India: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। Inspire India पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button